Alaya F: आलाया की रबर जैसे बॉडी पर आया फैंस का दिल!
Aug 05, 2022, 14:26 PM IST
Alaya F: The hearts of the fans came on Alaya's rubber body! aaz बॉलीवुड एक्ट्रेस आलाया फर्नीचरवाला अपने खूबसूरत फिगर और अपनी प्यारी सी स्माइल के लिए जानी जाती है. वह बहुत ज्यादा अपनी फिगर पर ध्यान देती हैं और ज्यादातर वक्त जिम में गुजारती हैं. ऐसें में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह संमुद्र के किनारे एक तार के ऊपर योगा कर रही है और अपने बेहद खूबसूरत फिगर से लोगों के दिलों को बैचैन कर रही है. इस वीडियो पर लोगो को काफी पसंद आ रहा है और लोग जमकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.