Raha Kapoor: दुनिया के सामने आई राहा की पहली झलक, पिता रणबीर ने कराया बेटी का कैमरा डेब्यू!
Dec 26, 2023, 08:53 AM IST
Raha Kapoor Face Reveal: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने तमाम फैंस को क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा दिया है. आज पिता रणबीर और मां आलिया ने अपनी बेटी राहा की पहली झलक कैमरे के सामने दिखा दिया. नीली आंखें और क्यूट सी स्माइल ने वहां मौजूद तमाम लोगों का दिल जीत लिया. लोग राहा की तुलना करिश्मा कपूर और रंधीर कपूर से कर रहे हैं. देखें वीडियो