AMU में कुत्तों का आतंक: शख्स इस तरह नोचा कि मौके पर ही हो गई मौत, देखिए VIDEO
Apr 16, 2023, 16:21 PM IST
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) परिसर के एक पार्क में आवारा कुत्तों के झुंड ने रविवार सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला. पुलिस के एक अफसर के मुताबिक सुबह करीब साढ़े सात बजे एएमयू परिसर के पास के मोहल्ले के रहने वाले सफदर अली, सर सैयद म्यूजियम के बगीचे में अकेले टहल रहे थे कि अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान कुत्तों ने उन पर बुरी तरह हमला कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया. अली ने भागने की कोशिश की लेकिन कुत्तों के झुंड ने उन्हें जख्मी कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.