Aligarh: वक्त पर नहीं मिला बरातियों को नाश्ता, तो किया कुर्सियों से लोगों का स्वागत!
Feb 13, 2024, 18:11 PM IST
Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रही है. ये वीडियो एक शादी की है, जहां बरातियों को वक्त पर नाश्ता नहीं मिलने पर हंगामा मच गया. लोगों ने एक दूसरे को कुर्सियां से पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना में कई महिलाओं को भी चोटें आईं हैं. वीडियो सासनी गेट के भुजपुरा में मौजूद एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है.