Pakistan Flood: पाकिस्तान में क़ुदरती आफ़त के सामने सब बेबस, सरकार ने खड़े किए हाथ
Sep 15, 2022, 12:53 PM IST
Pakistan Flood: भारी बारिश और सैलाब के सितम से जूझ रहा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान. अब ख़ामोश हैं, सैलाब के बाद अब नदियां शांत हैं और अगर कुछ नज़र आ रहा है, तो वो हैं. तबाही के निशान, जो इस क़ुदरती आफत ने ज़ख्म के तौर पर दिये हैं. सैलाब के बाद पाकिस्तान में, न तो मस्जिदें बचीं और ना ही मदरसे. एक तरफ फसलें बर्बाद हो गई हैं. तो दूसरी तरफ आशियाने उजड़ गए. लोग अब वहां सड़कों पर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. तबाही इतनी बड़ी आई, कि सबकुछ नेस्तोनाबूद हो गया. देखें वीडियो