Video: पुरानी भवन से अपनी यादों को समेट कर नए संसद भवन की तरफ रूख करते सांसद!
Sep 20, 2023, 16:42 PM IST
Parliament Special Session: प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ तमाम सांसदों ने आज पुरानी संसद भवन को अलविदा कह दिया. आज दोपहर से सभी सांसद लोकसभा की कार्यवाही नए संसद भवन में करेंगे.पुरानी संसद भवन से पीएम मोदी के भाषण के बाद सभी सांसद नए भवन की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं.