SDM Jyoti Maurya Case: विवादों के बीच कथित प्रेमी का सामने आया Video, ज्योति मौर्य का साथ देते दिखें मनीष दुबे!
Jul 12, 2023, 13:18 PM IST
Manish Dubey Video: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) प्रकरण में अब कथिन प्रेमी मनीष दुबे का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे ज्योति मौर्य का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मनीष इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन बातों-बात में उन्होंने ये बोला कि "आलोक ज्योति को पढ़ाने की बात करता है, उसे ये भी न पता होगा कि कितने पेपर होते है." देखें रिपोर्ट