Padma Awards: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और लेखक सुधा मुर्ति के साथ-साथ 19 महिलाओं को मिलेगा इस साल Padma Awards!
Jan 28, 2023, 09:14 AM IST
Padma Awards 2023 List of Women: इस साल Padma Awards में 106 लोगों का नाम शामिल किया गया, जिनमें 6 पद्म विभूषण. 9 पद्म भूषण, और 91 पद्म श्री शामिल है, लेकिन इस बार के लिस्ट में खास बात ये है कि इसमें 19 महिलाओं के नाम जोड़े गए हैं. जिनमें कुछ नाम तो काफी मशहूर हैं लेकिन कुछ नाम ऐसे भी है, जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे इनमें पहला नाम है रवीना टंडन का जो एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं, इसके अलावा लेखक सुधा मूर्ति, गायिका सुमन कल्याणपुर, बिहार की 82 वर्षीय सुभद्रा देवी, ओडिशा की कृष्णा पटेल, के साथ साथ कुल 19 महिलाओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है, देखें वीडियो