Video: इंसानों के साथ-साथ अब बंदरों को भी डिजिटल की Important समझ आने लगी है!
Monkey watching mobile: जब से कोरोना महामारी ने देश में दस्तक दिया है, लोग हर चीज को ऑनलाइन ही करने लगे हैं, बात चाहे शापिंग की हो, या फिर पढ़ाई की, हर चीज डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है, ये बात जितनी अच्छी तरह इंसानों ने जान ली है, उसी तरह इस बात को बंदरों ने भी अच्छी तरह समझ ली है कि और इस बार का गवाह है ये वीडियो, जिसमें कुछ बंदर मोबाइल के जरिए कुछ पढ़ रहे हैं, इस वीडियो को MINISTER OF LAW AND JUSTICE OF INDIA Kiren Rijiju ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है..