AltNews: नुपूर शर्मा को बचाने के लिए जुबैर को डाला गया जेल में- ओवैसी
Jun 28, 2022, 20:09 PM IST
AltNews: Zubair was put in jail for saving Nupur Sharma - Owaisi AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को कल दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. जिसके बाद तमाम मीडिया में खबर आग की तरह फैल जाती है. वहीं विपक्ष के तमाम नेताओं ने इसका विरोध किया और जुबैर की रिहाई की बात की, ऐसे में एक नेता जो हमेशा देश के मुस्लमानों के लिए आवाज बनते हैं उन्होंने भी जुबैर की गिरफ्तारी को तानाशाही बताया, जी हां मैं बात कर रहा हूँ असदउद्दीन ओवैसी की, ओवैसी ने कहा कि जुबैर की गिरफ्तारी गलत तरीके से की गई उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि जिसकी गिरफ्तारी करनी चाहिए वह बाहर हैं और निर्दोष को जेल के पीछे डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी नुपूर शर्मा को बचाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं इस बात का जवाब नहीं हैं किसी के पास