रूस और यूक्रेन के हालातों पर अमेरिका पैनी नजर, सद्र जो बाइडन किया तबादला-ए-ख्याल
Jun 25, 2023, 10:42 AM IST
Russia Ukrain War: रूस और यूक्रेन के ताजा हालात पर अमेरिका की नजर बनी हुई है. जो बाइडन ने तबादला-ए-ख्याल किया है. जो बाइडन फ्रांस, जर्मनी और बरतानिया से बात की है. वहीं White House ने इस बात की जानकारी दी है. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.