Video: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने गाया `जन गण मन` पैर छुकर लिया पीएम मोदी का आशीर्वाद!
Jun 24, 2023, 12:14 PM IST
Mary Millben Touches PM Modi Feet: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी के सामने अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन भारत का राष्ट्रीय गान 'जन गण मन' गा रही है. राष्ट्रीय गान के बाद तमाम लोगों ने सिंगर के लिए तालियां बजाई, और भारत माता की जय के नारे लगाए, इसके बाद अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छुए, जिसे देख सभी भावुक हो गए. देखें वीडियो