Video : देश भर में विरोध के बीच जयपुर में दिखी अमन की रोशनी, देखें पूरी वीडियो
Jun 13, 2022, 18:12 PM IST
Video : नफरत और जुर्म के खिलाफ आज राजधानी जयपुर में रविवार को अमन व इंसाफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम राजधानी जयपुर के कर्बला मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने के लिए बरेलवी के मौलाना तौकीर रजा पहुंचे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुफ्ती सज्जाद नोमानी करते हुए नजर आ रहे हैं. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पोते राजरतन अंबेडकर भी पहुंचे हैं. वही यहां से यह पैगाम दिया गया है कि जिस तरह से मुल्क के मौजूदा वक्त में हाला चल रहे हैं वहां सभी लोगों को साथ में लेकर चलने की काफी जरूरत है. यह प्रोग्राम शाम को तकरीबन 6:00 बजे शुरू हुआ था और रात को तकरीबन 11:00 बजे तक जारी रहेगा. कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी जयपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम में ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जा रही है. वहीं जगह - जगह पर सामाजिक संगठनों की तरफ से पानी और शरबत की प्याऊ भी लगाई गई है. वहीं कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि यहां से सभी लोगों को एक जाजम पर आने का पैगाम दिया गया. देखें पूरी वीडियो.