Amisha patel: अमीषा पटेल ने फिल्म Gadar-2 को लेकर दिया बयान, नफरत भरे इस माहौल को बदल देगा प्यार में!
May 30, 2023, 20:45 PM IST
Amisha Patel Video: फिल्म गदर में सकीना को रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म Gadar-2 को लेकर मीडिया से बात की. अमीषा पटेल ने कहा कि जिस तरह पहली गदर ने लोगों को मनोरंजित किया था. उसी तरह ये फिल्म भी लोगों को जोड़ेगी. अमीषा पटेल फिल्म गदर में एक मुस्लिम लड़की का रोल निभाया था, जिसे तारा सिंह एक पंजाबी शख्स से प्यार हो जाता है जो भारत में रहता है. लेकिन अमीषा पटेल पाकिस्तान की थी. Gadar-2 से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.