अंबेडकर वाले बयान पर अमित शाह ने दी सफाई, कांग्रेस पर लगाया गंभीर इल्जाम!
Ambedkar Row: अंबेडकर वाले बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "जब संसद में चर्चा चल रही थी, तो यह साबित हो गया कि कांग्रेस ने किस तरह बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध किया. किस तरह कांग्रेस ने बाबा साहेब की मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की, जहां तक भारत रत्न देने की बात है, कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद को भारत रत्न दिया है. नेहरू जी ने 1955 में खुद को भारत रत्न दिया, इंदिरा गांधी ने 1971 में खुद को भारत रत्न दिया और बाबा साहेब को 1990 में भारत रत्न मिला, जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में नहीं थी और भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित सरकार थी. अंबेडकर के प्रति नेहरू की नफरत जगजाहिर है."