अजान के लिए अमित शाह ने रोका भाषण, जनता कहने पर किया शुरू!
Jammu & Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर के तीन रोज़ा दौरे पर हैं.अमित शाह ने बुधवार को बारामूला में अपनी रैली के दौरान स्पीच रोक दी. वजह थी अजान. गृह मंत्री ने कहा- मुझे चिट्ठी मिली कि मस्जिद में प्रार्थना का समय हुआ है, अब समाप्त हो गया है. उन्होंने पूछा,मैं चालू करूं क्या फिर से, जरा जोर से बोलो चालू करूं भाई. बारामूला में शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. मंच से खुद गृहमंत्री भी पूरे जोश में संबोधन दे रहे थे. बारामूला रैली में शाह ने कई बाते कहीं. शाह ने कहा, "हम जम्मू-कश्मीर को देश की सबसे शांतिपूर्ण जगह बनाना चाहते हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए. हम पाकिस्तान से बातचीत क्यों करें?हम कश्मीर के लोगों से बातचीत करेंगे. नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी. हम इसका सफाया कर देंगे.शाह ने टूरिज्म पर भी बात की.शाह ने कहा जब लोग बदलाव का स्वागत करते हैं तो लोकतंत्र मजबूत होता है.गृह मंत्री ने कहा कि PM मोदी ने उन युवाओं को कंप्यूटर और रोजगार दिया, जिनके हाथ में पहले पत्थर थे.पहले कश्मीर में जम्हूरियत की व्याख्या थी- तीन परिवार, 87 विधायक और 6 सांसद.प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत को जमीन तक, गांव तक पहुंचाने का काम किया है.