अमिताभ बच्चन ने शेयर किया आसमान का अद्भुत नजारा, एक ही लाइन में नजर आए पांच ग्रह!
Mar 29, 2023, 16:28 PM IST
Rare Cosmic Event: मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें एक ही लाइन में पांच ग्रह एक साथ दिख रहे हैं. ये नजारा 28 मार्च का, लोग इस वीडियो को देख काफी हैरान भी हैं, वहीं ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब इस तरह का नजारा 17 साल बाद यानि 2040 में देखने को मिलेगा.