जब अमिताभ को हुई ऐसी बीमारी, पलक झपकाना भी हुआ मुश्किल; जानें क्या है मायस्थेनिया ग्रेविस?

मो0 अल्ताफ अली Tue, 30 Jul 2024-8:13 pm,

What is Myasthenia Gravis: क्या आप यकीन करेंगे कि सदी के महा नायक अमिताभ बच्चन एक वक्त ऐसी गंभीर बीमारी से परेशान थे, जब वह खुद से पानी तक नहीं पी पा रहे थे, उनका हाथ पैर भी मूवमेंट करना बंद कर चुका था. यहां तक कि वह अपनी पलके झपकाने के लिए भी सक्षम नहीं थे, ये बातें आपको हैरान करेंगी मगर ये सच है. इस बात को साल 2023 में 'कौन बनेगा करोड़पति' शो के 15वां सीजन में अमिताभ ने खुद दर्शकों से साझा किया था. अमिताभ ने बताया था कि उन्हें एक रियर न्यूरो-मस्कुलर डिसऑर्डर की परेशानी थी. जिसे मेडिकल टर्म में मायस्थेनिया ग्रेविस कहा जाता है. इस बीमारी में इंसान की नर्व्स और मांसपेशियों के बीच कनेक्शन टूट जाता है, जिससे इंसान का मसल्स काफी कमजोर हो जाता है. दिन ब दिन इस बीमारी से इंसान काफी कमजोर महसूस करने लगता है, जिससे वह रोजाना के मामूली काम को भी करने में सक्ष्म नहीं होता है. इस बीमारी का असर सबसे पहले मरीज के सिर और चेहरे के नजदीक होता है. इस बीमारी में इंसान अपनी पलके तक नहीं झपका पाता है, खाना पीना भी मुश्किल हो जाता है. इस बीमारी की वजह से इंसान जिंदा होते हुए भी एक मुर्दें की तरह बेड पर पड़ा होता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link