अमिताभ की हाइट ही बनी उनकी मुसीबत, फिल्में मिलना हुआ मुश्किल
Jun 18, 2022, 01:07 AM IST
Amitabh's height became his problem, it was difficult to get films
जिस कद की वजह से अमिताभ बच्चन को बिग बी का नाम मिला. वही कद उनके लिए एक समय पर महानायक बनने में सबसे बड़ा रोड़ा बताया जाता था. अमिताभ बच्चन काफी लंबे थे. ऐसे में उस वक्त के ट्रेंड एनालिस्ट्स ने बिग बी की लंबाई को दोष बताया था. उन्हें लगा था कि कोई भी हीरोइन इतने लंबे हीरो के साथ जोड़ी बनाना नहीं चाहेगी. लेकिन समय का पहिया घूमा और अमिताभ बच्चन दी अमिताभ बन गए.