Amma ने बहू को सिखाया कैसे करते हैं DJ पर डांस, पल्लू सरका कर लगाए जबरदस्त ठुमके
May 04, 2023, 13:07 PM IST
Amma Viral Dance: कहते हैं कि बूढ़ा सिर्फ जिस्म होता है हसरतें नहीं. इसकी कई मिसाल देखने को मिल जाएंगी. इसी कहावत से मिलता-जुलता एक वीडियो हम भी आपको दिखना चाहते हैं. जिसमें एक अम्मां नौजवान लड़की के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. साथ ही तेज आवाज़ में डीजे भी बज रहा है और लोग दोनों के डांस को खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.