तिरुपति देवस्थानम के लड्डू में अमूल घी के इस्तेमाल पर भड़के AMUL के प्रबंध निदेशक, दिया बड़ा बयान!
Tirupati Devasthanam Laddos Row: GCMMF(AMUL) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "तिरुपति देवस्थानम में बनने वाले लड्डू प्रसाद में मिलावटी घी पाया गया लेकिन कई लोगों ने गलत सूचना अभियान चलाया कि यह अमूल घी है. आज तक हमने कभी भी तिरुपति देवस्थानम को घी की आपूर्ति नहीं की है. अमूल को गलत तरीके से इस गलत सूचना अभियान से जोड़ा गया है. हमने ऐसे लोगों के खिलाफ अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज कराई है."