Amyra Dastur in Saree: अमायरा दस्तूर ने साड़ी में दिया कातिलाना लुक!
Sep 05, 2022, 15:32 PM IST
Amyra Dastur Biography in Hindi: बालीवुड की क्यूट एक्ट्रेस Amyra Dastur अपने हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने फोटोशूट से अपने फैंस को हैरान करती रहती हैं, उनके ज्यादातर फोटोशूट काफी हॉट होते हैं. लेकिन इस बार Amyra Dastur ने ऐसा फोटोशूट कराया है जिसे देख उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या सच में यह Amyra Dastur हैं. क्योंकि इस बार अमायरा दस्तूर ने बेहद खूबसूरत साड़ी में फोटोशूट कराया है. भारतीय परिधान में अमायरा दस्तूर काफी हसीन लग रही है. उनके फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं हैं. आपको बता दें कि अमायरा दस्तूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने फैंस के लिए फोटोज और रील्स पोस्ट करती रहती हैं, अमायरा दस्तूर के इंस्टाग्राम पर 3M followers हैं.....