Video: फरीदाबाद में ऑटो चालक ने ऑटो को बनाया ग्रीन गार्डेन, देखें वीडियो
Jun 26, 2022, 20:00 PM IST
Video: राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऑटो चालक ने अपने ऑटो को ग्रीन गार्डेन बना दिया. ऑटो के अन्दर बाहर ग्रीन घास लगी है. पेड़ पौधे हैं. ऑटो के अंदर 4 पंखें भी हैं. इतना ही नहीं इस ऑटो में एक सनरूफ़ भी बनाया गया है. ऑटो चालक का नाम अनुज सिंह चौहान है. अनुज का कहना है कि सरकार पॉलूशन के लिए इतना कुछ करती है. सड़क पर जगह-जगह पेड़ पौधे लगाती है. पोलयुशन फ्री अभियान चलाती है. इसलिए लोगों को भी पर्यावरण के लिए जागरूक होना चाहिए. पॉलयुशन कम करन के लिए अपनी तरफ से भी पहल करनी चाहिए. पॉलयुशन के बारे में सोचना केवल सरकार का काम नही है. इसलिए अनुज ने ऑटो पर पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण के लिए जागरूकता फैलाने की शुरूआत की है. देखें वीडियो