PM Of Britain: एक भारतीय करेगा गोरों पर राज, ऋषि सुनक के PM बनने पर ये सोचकर खुश हैं भारतवासी!
Oct 26, 2022, 15:41 PM IST
Rishi Sunak: भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ह, जबसे ये खबर सामने आई तभी से ब्रिटेन समेट हिंदुस्तान में भी खुशी की लहर दौड़ उठी. बता दें की उनका जन्म ब्रिटेन में ही हुआ और वह वहीं पले-बढ़े हैं, लेकिन वो एक संस्कारी हिंदू हैं. वो नियमित रूप से मंदिर भी जाते हैं. भारत से उनका आज भी लगाव है जिसे उनके बयानों और खिताब के दौरान भी महसूस किया जा सकता है. बता दें की इसके अलावा भी सुनक के हिंदुस्तान से कई और रिश्ते हैं. उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति की बेटी हैं. ये तामाम चीज़े तस्वीर में आने के बाद भी सुनक के सामने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के रास्ते में कोई रुकावट नहीं आ सकी. देखें वीडियो