Ananya Panday Video: शार्ट ड्रेस में नज़र आईं अनन्या; फैंस को पसंद आई क्यूटनेस
Mar 04, 2023, 05:53 AM IST
Ananya Panday Video: अनन्या पांडे के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल कर देते हैं. लेटेस्ट वीडियो में अनन्या पांडे के मस्त अंदाज़ को काफ़ी पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने शार्ट के साथ व्हाइड क्रॉप टॉप में अपने मासूम अंदाज़ से सब का दिल जीत लिया है. अनन्या के येलो रंग के बैग को भी फैंस ने पसंद किया.