Kannauj: सालों पुरानी मजार टूटने से मुस्लिम समुदाय में नाराजगी तनाव को देखते हुए पहुंची पुलिस!
Kannauj News: सालों पुरानी मजार टूटने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश का माहौल है. यूपी के कन्नोज में पठान शाह बाबा की सालों पुरानी मजार टूटी. मौके पर तनाव को देख पुलिस पहुंची. कन्नोज के ताजपुर नौकास्त का मामला बताया जा रहा है. अराजक तत्वों पर कार्यवाही और पुनर्निर्माण की मांग की जा रही है. देखें वीडियो