Anjali Arora: अंजलि अरोड़ा ने पोस्ट की जिम की वीडियो, लोगों को याद आया कच्चा बादाम वाला पोज!
Mon, 15 May 2023-10:24 am,
Anjali Arora in Gym: कच्चा बादाम गाने से सोशल मीडिया में अपना नाम बनाने वाली टिकटॉकर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट कर रही है. काले रंग के जिम आउटफिट में अंजलि अरोड़ा बेहद हॉट नजर आ रही है. वह जिम में कार्डियों करती नजर आ रही है. इस वी़डियो को देख सभी अंजलि अरोड़ा की काफी तारीफ कर रहे हैं. अंजलि अरोड़ा की इंस्टाग्राम पर 12.7M followers हैं.