Anjali Arora video: अंजलि ने अपने इस गाने पर किया जबरदस्त डांस! वीडियो वायरल
Aug 21, 2022, 10:24 AM IST
Anjali Arora latest video songs: सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) इन दिनों अपने एक वीडियो सांग के प्रमोशन में लगी है और लगातार उसके प्रमोशन के लिए रील्स का सहारा ले रही है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उसने एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह Saiyan Dil Mein Aana Re गाने पर डांस करती नजर आ रही है, अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) के सोशल मीडिया पर करोड़ो फैंस है और सभी उनके फोटोज और वीडियोज का बेसब्री से इंतेजार करते हैं, आपको बता दें कि अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 11.7M followers हैं.