Video: बादशाह के गाने `सब गजब` पर अंजलि ने दिखाए शानदार मूव्स, आप भी देंखें
Jun 13, 2023, 22:49 PM IST
Viral Video: सिंगर बादशाह के गाने 'सब गजब' पर अंजलि अरोड़ा ने बेहतरीन डांस किया है. गाने में अंजलि ने ब्लैक क्रॉप टॉप पहना है. इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी है. बता दें कि बादशाह का 'सब गजब' गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. इसमें इलियाना डिक्रूज ने अदाकारी की है.