Delhi News: अंजलि के परिवार को मिला `निर्भया की मां` आशा देवी का साथ!
Delhi Horror Accident: दिल्ली सड़क हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि के परिवार वालों को 'निर्भया की मां' आशा देवी का साथ मिला है, अब इस इंसाफ की लड़ाई में अंजलि के परिवार वालों का साथ आशा देवी देंगी, आप वीडियो में देख सकते हैं कि अंजलि के परिवार वालों के साथ आशा देवी उनके घर पर हैं और उनका हौसला बढ़ा रही है, साल 2012 में दिल्ली रेप कांड में आशा देवी की बेटी की जान चली गई थी, जिसके बाद से आशा देवी उन तमाम लोगों को इंसाफ दिलाने में मदद करती है जो प्रशासन और कानून की ज्यादा समझ नहीं रखते.. देखें वीडियो