Anju: मोहब्बत में सरहद लांघकर पकिस्तान पहुंची भारत की अंजू लौटी स्वदेश; सवालों पर किया निराश!
Nov 30, 2023, 17:24 PM IST
Anju Returns to India: भारतीय नागरिक अंजू छह महीने पहले अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार करके पाकिस्तान पहुंच गई थी. लेकिन कुछ वक्त में ही उसे अपने वतन की याद सताने लगी और वह वापस आने की कोशिश करने लगी. लेकिन उसे भारत आने में छह महीने का वक्त लग गया. भारत वापस आकर अंजू ने कहा कि मुझे मीडिया के सामने कुछ नहीं कहना लेकिन मैं यहां आकर काफी खुश हूं. देखें वीडियो