Ankita Choudhary: पहली कोशिश, तीसरा स्थान और रच दिया BPSC में अपना इतिहास!
Nov 04, 2023, 18:28 PM IST
Ankita Choudhary BPSC: खगड़िया जिले के परबता प्रखंड के नयागांव की रहने बाली अंकिता चौधरी (Ankita Chaudhary) ने बीपीएससी परीक्षा (BPSC) में तीसरा स्थान हासिल कर एसडीएम बनी है. इस बात की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. अंकिता चौधरी अपने मां और पिता के साथ परीक्षा पास करने के बाद पहली बार गांव पहुंची. गांव में ग्रामीणों ने अंकिता का भव्य स्वागत किया. खगड़िया की बेटी ने पूरे बिहार में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन किया है. अंकिता सबसे पहले अपने गांव के दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्जना की उसके बाद अपने पैतृक घर पहुंचकर अपने दादा और दादी के फोटो पर माला चढ़ाकर आर्शीवाद लिया. इस दौरान अंकिता काफी भावुक हो गई. अंकिता से मिलने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हुए थे. देखें वीडियो