Sasaram News: सासाराम में एक और बम धमाका, देसी बम से दिवार पर किया गया हमला,पुलिस कर रही मामले की जांच!
Apr 03, 2023, 12:14 PM IST
Sasaram Bomb Blast: बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सासाराम के मोची टोला इलाके में एक और बम फटने की खबर मिली है. लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि एक देसी बम को दिवार पर मारा गया था, फिलहाल तमाम लोग सुरक्षित हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. वहीं नालंदा में भी प्रशासन ने गलत खबरों को फैलने से रोकने के लिए 04 अप्रैल तक Internet Shut Down करवा दिया है.