Delhi Accident Video: दिल्ली में हुई कंझावला जैसी एक और वारदात, कार और स्कूटी की टक्कर में हुई 1 की मौत!
Jan 28, 2023, 00:14 AM IST
Delhi News: दिल्ली में कंझावला जैसी एक और वारदात हुई है. एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आपको बता दें टक्कर के बाद स्कूटी सवार व्यक्ति कार की बोनट पर फंस गया और करीब 300 मीटर तक कार स्कूटी को घसीटती रही. यह घटना दिल्ली के कन्हैया नगर इलाके की है. देखें वारदात का वीडियो