दिल्ली में हुई एक और शर्मनाक वारदात, लोगों के सामने बदमाशों ने गोली मारकर शख्स को लूटा!
Delhi Crime: दिल्ली के शक्ति नगर-रुप नगर इलाके से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां लोगों के सामने बदमाशों ने शख्स को गोली मार कर उसके साथ लूटपाट की, सबसे शर्म की बात तो ये थी कि वहां कई गाड़ियां आईं लेकिन किसी ने उस शख्स की मदद नहीं की, वीडियो देख आपकी भी दिल रोने लगेगा!