सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, जेल सुपरिटेंडेंट से कर रहे थे बात!
Nov 26, 2022, 19:02 PM IST
Satyendar Jain Video: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ वक्त पहले तिहाड़ जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह किसी शख़्स से मालिश करवा रहे थे, जिसके बाद इस वीडियो के बारे में सफ़ाई देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वह एक बिमार शख़्स हैं और जेल में उनका इलाज चल रहा है, और जो शख़्स उनका मसाज कर रहा है वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है लेकिन जांच में सामने आया है कि वह एक रेपिस्ट है. अभी यह मामला ख़त्म भी नहीं हुआ था कि एक वीडियो और सामने आ रहा है, जिसमें वह जेल सुपरिटेंडेंट से तिहाड़ जेल के अपने बैरक में बैठकर बातें कर रहे हैं. ऐसे में विपक्षी पार्टी इसपर क्या कहते हैं वह तो वक्त बताएगा. लेकिन एक बात तय है कि सत्येंद्र जैन की इस वीडियो से मुश्किले बढ़ सकती है....