Ansune Kisse: DDLJ की लेदर जैकेट की क़ीमत जानते हैं आप?
Jun 28, 2022, 20:11 PM IST
Ansune Kisse: Do you know the cost of DDLJ leather jacket? क्या आप जानते हैं कि फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का फाइनल टाइटल 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' किरण खेर ने दिया. आदित्य चोपड़ा बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ऐसे बनाना चाहते थे जिसमें 3 जोड़ियों की प्रेम कहानी और एक म्यूजिक टीचर हो. पर उनकी पहली फिल्म रही 'DDLJ'. आखिरकार उनका ख़्वाब पूरा हुआ साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से. फिल्म में पहनी शाहरुख खान की फेमस लेदर जैकेट उदय चोपड़ा ने कैलिफोर्निया में हार्ले-डेविडसन के शोरूम से 400 डॉलर में खरीदी थी.फिल्म की सिमरन यानि काजोल के मंगेतर कुलजीत के रोल के लिए भी पहले अरमान कोहली से बात की गई थी. लेकिन क्योंकि ऑडिशन पर परमीत सेठी बूट्स, जीन्स और वेस्टकोर्ट पहन कर आए, तो स्क्रीन टेस्ट में पास हो गए. और एक बात पहला रिकॉर्ड होने वाला गाना था 'मेरे ख्वाबों में जो आए'. आदित्य चोपड़ा ने 24 बार आनंद बख्शी साहब से अलग-अलग लाइनें बदलकर ये गाना लिखवाया और फिर फाइनल किया.