Ansune kisse: शाहरुख़ ख़ान कितनी फ़िल्मों में बने राहुल ?

Jun 21, 2022, 23:58 PM IST

Ansune kisse: In how many films did Shahrukh Khan make Rahul? पर्दे पर शाहरुख खान का सबसे मशहूर किरदार 'राज' या 'राहुल' का था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि, उन्होंने कितनी फिल्मों में 'राहुल' का किरदार निभाया है? खैर, उन्होंने इस नाम से नौ फिल्मों में हीरो के तौर पर काम किया है. ये नौ फिल्में 'डर', 'ज़माना दीवाना', 'गुदगुदी', 'यस बॉस', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'कभी खुशी कभी ग़म' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' हैं उनकी कार की ज्यादातर नंबर प्लेट पर उनका नंबर 555 है यही नहीं, उनके कुछ स्टाफ के मोबाइल नंबर भी 555 पर खत्म होते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link