Ansune kisse: कितनी मीटिंग्स में शाहरुख़ DDLJ के लिए राज़ी हुए ?
Jun 27, 2022, 22:32 PM IST
Ansune kisse: In how many meetings did Shahrukh agree to DDLJ? दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बतौर डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की ये पहली फिल्म थी. क्या आप जानते हैं कि डायरेक्टर अदित्य चोपड़ा इस फिल्म में टॉम क्रूज को हीरो कास्ट करना चाहते थे. फिल्म का पहला टाइटल भी था 'द ब्रेवहर्ट विल टेक द ब्राइड'. जाहिर है कि अगर टॉम क्रूज ये फिल्म करते तो ना तो शाहरुख जैसे फनी फेस बनाते और ना ही पीली सरसों के खेत में नाचते. पर हां, शाहरुख को फिर किंग ऑफ रोमांस का खिताब इतनी आसानी से नहीं मिलता. फिर यश चोपड़ा ने आदित्य को समझाया और बात शाहरुख पर जाकर अटकी. शाहरुख भी कहां इसके लिए आसानी से माने. आदित्य चोपड़ा को शाहरुख के साथ 4 मीटिंग करनी पड़ी, तब जाकर उन्होंने रोल स्वीकार किया. मतलब लकी थे शाहरुख जो किस्मत ने 4 बार उनका दरवाजा खटखटाया. अगर शाहरुख नहीं मानते तो आदित्य की अगली पसंद थे सैफ अली खान.