Ansune kisse: रोमांस के बादशाह देव आनंद की रोमांटिक कहानी
Jul 02, 2022, 23:35 PM IST
Ansune kisse: Romantic story of Dev Anand, the king of romance अपने अदाओं से लड़कियों का दिल जीत लेने वाले और दमदार एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले देव आनंद को बॉलीवुड का सदाबहार एक्टर कहा गया. देव साहब अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे. बताते हैं कि उनके स्टाइल के पीछे लड़कियां इस कदर दीवानी थीं की उन्हें काले कोट में देखकर छत से कूद जाया करती थीं वहीं उनका लहराकर डायलॉग बोलना हर किसी का मन मोह लेता था. हालांकि पर्दे पर उनके रोमांटिक होने की एक वजह ये भी थी कि असल जिंदगी में भी वो रोमांस के बादशाह थे. उन्हें पहली मोहब्बत सुरैया से हुई थी और इस मोहब्बत ने उन्हें खुशी और गम दोनों से मिला दिया था. एक इंटरव्यू में देव आनंद ने कहा था कि वो हमेशा प्यार में रहते हैं. उनके दिल में हमेशा मोहब्बत थी. देव आनंद ने प्यार को लेकर बहुत खूबसूरत बात कही थी जिससे काफी लोग बहुत कुछ सीख सकते हैं. साल 2008 में उन्होंने प्यार-मोहब्बत पर बात करते हुए कहा था कि, 'इश्क बहुत ही खूबसूरत है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप औरतों के साथ सिर्फ रातें गुजारते रहें. किसी खूबसूरत लड़की के बारे में सोचना या कोई कविता पढ़ना भी रोमांस है'. जहां प्यार का मतलब कई लोगों के लिए सिर्फ संबंध बना लेना होता है तो वहीं देव आनंद का मानना था कि इसका रुहानी होना ज्यादा जरूरी है.