Ansune Kisse: सलमान खान नहीं पढ़ते अपने फिल्मों की समीक्षा

Sat, 25 Jun 2022-9:59 pm,

Ansune Kisse: Salman Khan doesn't read reviews of his films ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन सलमान खान एक बहुत बड़ा नाम है. बॉलीवुड के भाईजान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हालांकि, बॉलीवुड के अंदर और बाहर उनके आलोचकों की भी कोई कमी नहीं है. लेकिन सलमान अपने करियर के ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें कोई आलोचना परेशान नहीं करती है. यहां तक कि वह उनकी फिल्मों की समीक्षा भी नहीं पढ़ते हैं..1989 के 'मैंने प्यार किया से' लेकर अब तक सलमान कई ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरे हैं. इस उम्र में भी फिटनेस को तरजीह देते हैं और अपने लाखों फैन्स को इसकी मिसाल भी देते हैं.इंडस्ट्री में तीन दशक से अधिक समय बिताने के बावजूद, सलमान खान आज भी सुपरस्टार हैं. ..सलमान अपने स्कूल के दिनों में एक बेहतरीन तैराक थे और अगर वह अभिनेता नहीं होते, तो एक पेशेवर तैराक हो सकते थे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link