Ansune Kisse: बीबी की मौत के बाद खुद को कैद कर लिया शशि कपूर ने
Jun 29, 2022, 23:31 PM IST
Ansune Kisse: Shashi Kapoor imprisoned himself after Bibi's death गुज़रे जमाने के मशहूर फिल्म अभिनेता पद्म भूषण शशि कपूर अपने मशहूर डायलॉग्स के लिए जाने जाते थे. शशि कपूर का डेली रूटीन फिक्स रहता था. रोज सुबह उठकर वह सबसे पहले एक गिलास नींबू पानी पीते थे. उसके बाद पका हुआ पपीता खाते थे. जब उनकी पत्नी जेनिफर जिंदा थी तब वही उनका खाना डिसाइड करती थीं. शशि कपूर को खाने में वेज और नॉन-वेज दोनों हीं पसंद था. क्या आप जानते हैं कि शशि कपूर को सफेद रंग बेहद पसंद था. यही वजह थी कि उनकी सभी गाड़ियां सफेद रंग की होती थी. यहां तक कि उनके घर के पर्दों से लेकर उनके स्टाफ तक को वो व्हाइट ड्रेस में देखना पसंद करते थे. खुद शशि भी सफेद कुर्ता-पैजामा पहनते थे. हालांकि वो पार्टीज़ में ब्लू कोर्ट-पैँट पहन कर जाते थे. पार्टीज़ में कभी-कभार वाइन पी लेते थे लेकिन 1984 में उनकी बीवी जेनिफर की कैंसर की वजह से मौत के बाद बहुत ज्यादा वाइन पीने लगे थे. बीवी के गम में खुद को घर में कैद कर लिया था. उसके बाद धीरे-धीरे सब कुछ भूलते चले गए. जिन्दगी के आखिरी 10-12 साल उन्होंने बीमारी की हालत में बेड पर ही गुज़ारे