Ansune Kisse: शाहरुख़ ने अपना अवार्ड किस को दे दिया था ?

Jun 24, 2022, 22:55 PM IST

Ansune Kisse: To whom did Shahrukh give his award? शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती अक्सर सुर्खियों में रहती है. चाहे वह सबसे अच्छे दोस्त हों, या उनके बीच फूट पड़ी हो और फिर सालों बाद एक-दूसरे के साथ सुलह हो, इन सबसे कोई भी अनजान नहीं है. हालांकि, जो बहुत से लोग नहीं जानते हैं, वह यह है कि, 1998 में SRK ने बेस्ट एक्टर के लिए 'ज़ी सिने अवॉर्ड' जीता था और सभी को हैरानी हुई थी कि, उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त सलमान खान को मंच पर बुलाया और उन्हें अवॉर्ड सौंपते हुए उन्होंने उनसे थैंक्यू स्पीच देने को कहा था. शायद आप ये भी नहीं जानते होंगे कि शाहरुख खान बॉलीवुड में वाहिद ऐसे एक्टर हैं, जिनके पास तीन मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से तीन विदेशी डॉक्टरेट की डिग्रियां हैं. शाहरुख खान बॉलीवुड में एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जो 'नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑनर' होने का दावा करते हैं. मलक्का के एक लोकप्रिय रिसॉर्ट में 2001 की फिल्म 'वन 2 का 4' के फिल्मांकन के बाद भारत से आने वाले सय्याहों की तादाद में काफी इज़ाफ़ा हुआ था. इसके बाद, उन्हें मलेशियाई उपाधि 'दातुक' से सरफराज़ किया गया, जो ब्रिटिश नाइटहुड के बराबर है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link