Ansune kisse: क्या था शाहरुख़ ख़ान का असली नाम ?
Jun 21, 2022, 00:14 AM IST
Ansune kisse: What was the real name of Shahrukh Khan? क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान की पैदाईश के बाद उनकी नानी ने उनका नाम अब्दुल राशिद खान रखा था. शाहरुख ने अपने ज़िंदगी के पहले पांच साल मैंगलोर में अपने नाना-नानी के साथ गुज़ारे. हालांकि, एक जब वह दिल्ली में अपने वालिदैन के पास वापस लौटे, तो उन्होंने अपना नाम बदलकर शाहरुख खान रख लिया था. शाहरुख ख़ान मुजाहिदे आज़ादी जनरल शाह नवाज खान के पोते हैं. उनके दादा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अधीन भारतीय राष्ट्रीय सेना के मेजर जनरल थे. इतना ही नहीं, उनके वालिद मीर ताज भी एक मुजाहिदे आज़ादी थे, जो हिंदुस्तान पाकिस्तान तक़सीम के वक़्त पाकिस्तान से दिल्ली चले आए थे.