Ansune kisse: BIG B को सेट पर क्यों सुननी पड़ी थी डांट

Jun 16, 2022, 18:42 PM IST

Ansune kisse: Why BIG B had to be heard on the sets scolded क्या आप जानते हैं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म के सेट पर डाट भी पढ़ चुकी है. जब फिल्म चुपके-चुपके के लिए एक सीन शूट किया जाना था जिसमें प्रशांत कुमार श्रीवास्तव सेंट्रल कैरेक्टर थे. असरानी को सीन के दौरान सूट पहनने के लिए दिया गया जबकि धर्मेंद्र को एक ड्राइवर के कपड़े. अब ये माजरा किसी को समझ नहीं आया. एक तरफ धर्मेंद्र सोच में थे तो वहीं दूसरी तरफ असरानी भी यही सोच रहे थे जबकि ऋषि दा सेट पर आराम से चेस खेलने में मग्न थे. जब धर्मेंद्र से बिना पूछे रहा नहीं गया तो उन्होंने असरानी से पूछ ही लिया, 'क्यों, मैं तुम्हारा ड्राइवर बना हूं क्या? क्या चल रहा है? तुम्हें सूट और मुझे ड्राइवर के कपड़े क्यों? असरानी बोले कि पता नहीं ऋषि दा दोनों की बातें सुन रहे थे और उन्हें ऐसे बताते देख ऋषि दा ने धर्मेंद्र को जोर से आवाज लगाई और कहा, 'ऐ धरम, असरानी से क्या पूछ रहे हो. अगर कहानी की इतनी ही समझ होती तो तुम आज हीरो होते.' इतना सुनते ही धर्मेंद्र बिल्कुल चुप हो गए. तब तक अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र के साथ हुए इस वाकये के बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने भी अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए असरानी से सूट वाला माजरा पूछ ही लिया और कहा, 'तुम आज सूट में कैसे, किसका ऑफिस है ये सेट पर?' इस बार ऋषि दा ऐसा चिल्लाए कि अमिताभ के होश उड़ गए.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link