ANSUNE KISSE: शाहरुख खान ने क्यों की अपनी ही पत्नी से तीन बार शादी
Jun 23, 2022, 19:15 PM IST
ANSUNE KISSE: Why Shahrukh Khan married his own wife thrice कई सारी लड़कियां शाहरुख की फैन हैं, सिर्फ इसलिए नहीं कि, वह एक अच्छे अभिनेता या इंसान हैं, बल्कि अपनी पत्नी गौरी खान के प्रति उनकी वफादारी और प्यार देखकर वो भी ऐसे ही पति को पाना चाहती हैं. जब वह दिल्ली में रह रहे थे, तभी उन्हें गौरी से प्यार हो गया था. जब उन्होंने अपनी प्रेमिका से शादी करने का फैसला किया था, तो पहले उन दोनों ने कोर्ट मैरिज में खुद को पति-पत्नी के रूप में रजिस्टर कराया था. कोर्ट मैरिज के बाद उन्होंने निकाह किया था, जो 26 अगस्त 1991 को एक मुस्लिम पारंपरिक शादी के रूप में हुआ था. इसके बाद, 25 अक्टूबर 1991 को जोड़े ने हिंदू पारंपरिक शादी शैली में फिर से शादी करने का फैसला किया था. चूंकि SRK एक मुस्लिम हैं और गौरी एक हिंदू, इसलिए इस जोड़े ने दोनों धार्मिक परंपराओं को अपनाकर एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया था.