Video: चींटियों ने की सोने के चेन की चोरी, देखें वीडियो
Jun 30, 2022, 18:21 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. वीडियो में हम चींटियों के एक झुंड को देख सकते है जो सोने के एक चेन को लेकर जा रहे है. जिसे देखने के बाद यूजर्स शॉक्ड हो गए हैं कि इतनी भारी चेन चींटियां उठा कैसे पा रहीं हैं. चींटियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो शेयर करके लिख रहे हैं कि चींटियों ने सोने के चेन की चोरी कर ली है. देखें वीडियो.