Video: फिल्म में काम पाने के लिए अनुपम खेर ने किया था सतीश कौशिक के सिर की मालिश!
Mar 10, 2023, 16:28 PM IST
Anupam Kher massaged to Satish Kaushik: सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक और अनुपम खेर की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें अनुपम खेर निर्माता सतीश कौशिक के सिर की मालिश कर रहे हैं. मालिश करते हुए अनुपम खेर कहते हैं कि अगर फिल्म में काम चाहिए तो निर्माता को खुश करना पड़ता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह तरह के कमेट्स करना शुरू कर दिया, कुछ ने कहा कि ऐसी दोस्ती आज के दौर में बहुत कम देखने को मिलती है, तो किसी ने कहा कि अनुपम खेर को फिल्म नहीं मिल रही जो तेल लगाने का काम शुरू कर दिया.. अलग अलग लोगों की तरह सुनकर आप क्या कहना चाहते हैं कमेंट्स करके बताएं