सांसदों के तेंदूलकर निकले अनुराग ठाकुर, बल्ले से किया कमाल, खेली शतकीय पारी!
Anurag Thakur Batting: आज लोकसभा स्पीकर इलेवन और राज्यसभा चेयरमैन इलेवन के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया. इस दौरान तमाम नेता क्रिकेटर के रूप में नजर आए. पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकसभा स्पीकर XI ने 251 रन बनाए. जिसमें अनुराग ठाकुर ने 65 गेंदों पर 111 रन की जबरदस्त पारी खेली. अनुराग ठाकुर की बैटिंग देख वहां मौजूद तमाम नेता और सांसद काफी हैरान हो गए. नेताओं ने अनुराग ठाकुर को राजनीति का सचिन तेंदूलकर बता दिया. ये मैच टीबी के मरीजों के हौसलों को बढ़ाने के उद्देश्य से खेला गया.