Apple Cancel EV Plan: मोबाइल फ़ोन में टॉप, लेकिन Electric Car में फेल हो गई Apple कंपनी, जानें वजह?
Apple Cancel EV Plan: अपने मोबाइल फ़ोन्स और गैजेट्स की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर एप्पल कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाने में नाकाम साबित हो गई है. एप्पल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 2028 में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब वह इसपर काम नहीं कर रही है.इस प्रोजेक्ट पर एप्पल कंपनी पिछले 10 सालों से काम कर रही थी, लेकिन अब तक कंपनी ने इसका कोई फिजिकल प्रोटोटाइप भी तैयार नहीं कर सकी है. एप्पल ने इस प्रोजेक्ट का नाम 'टाइटन' रखा था, और एलन मस्क की टेस्ला की तरह वह भी मार्केट में इलेक्ट्रिक कार लेकर आना चाहती थी.